आज दिंनाक 3 जून 2017 को आर्यभट्ट इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन में बी.सी.ए. द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छात्र छात्रों के लिए दीपिका शर्मा तथा रौशनी वाधवानी द्वारा कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किआ गया तथा छात्र छात्रों को ransomeware कंप्यूटर वायरस तथा bitcoin के बारे में क्रमश: कृति सांखला तथा सुयश दासानी ने जानकारी दी. इस प्रतियोगिता में 100 छात्र छात्रों की 10 टीमस ने भाग लिया जिसमे से द्वितीय वर्ष के गरिमा, मुस्कान, कृष्णकांत,अभिषेक को डॉ अति गर्ग ने विजय होने पर बधाई दी तथा द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम जैन व हर्षिता, ने क्रमश: विमुद्रीकरण तथा GST , पर अपने विचार व्यक्त किए तथा इसी क्रम में कॉलेज निदेशक डॉ अमित शास्त्री ने छात्र छात्रों को सम्भोदित करते हुए उन्हें डिजिटल मीडिया पर होने वाले वायरस अटैक्स से सचेत रहने के लिए जानकारी दी और डिजिटल मीडिया को सावधानी से उपयोग करने की सलाह दी. आर्यभट्ट कॉलेज में समय समय पर इस प्रकार के सेमिनार्स का आयोजन किआ जाता हैं ताकि बच्चो को वर्तमान विषयो के बारे में अवगत करवाया जा सके.